उत्तरकाशी : पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा मशरूम का उत्पादन

Share Now

मेहनत भी रंग लायेगी एक दिन जरूर,
बस हमे मेहनत पर भरोसा करना होगा।

यही पंक्तियां यथार्थ होती नजर आई आज, जनपद उत्तरकाशी की पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा मिल-जुलकर मशरूम उगाने का जो कार्य शुरू किया था आज उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है।
उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन एवं प्रेरणा से प्रभावित होकर कोतवाली उत्तरकाशी परिसर की महिलाओ द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने का निर्णय लेते हुए मशरूम उगाने का प्रशिक्षण करवाने की मांग की गई, जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में दिनांकः 24/25-02-2022 को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस परिवार की महिलाओ को दो दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलाया गया।
उक्त प्रशिक्षण के उपरांत पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा मशरूम उगाया गया। आज दिनांक 24.3.2021 को एक माह के पश्चचात मशरूम की उक्त खेती में मशरूम उत्पादन शुरू हो गया है। आज पहली बार में ही लगभग 5 किग्रा मशरूम उत्पादन हुआ है, जिससे सभी महिलाओ में काफी उत्साह है। उक्त मशरूम प्रत्येक 2 या 3 दिन में इसी प्रकार मशरूम उत्पादन होता रहेगा। जिसको पैक करके पुलिस लाइन कैंटीन में विक्रय हेतु रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!