Uttarkashi
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड विकासखंड अंतर्गत पिपलखंडा गाव मे बीटी रात को भरी वर्षा के बाद अफरा तफरी मच गयी |
राजस्व उप निरीक्षक बाधाणगांव/ पीपलखण्डा से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीपलखण्डा में वर्षा/अतिवॄषि्ट होने के कारण उक्त गांव मे पीपलखण्ड गदेरे मे पानी बढा है जिससे उक्त ग्राम के श्री कपिलदेव पुत्र श्री जगदीश प्रसाद के आवासीय भवन मे पानी मलबा भरे जाने की सूचना है अन्य किसी प्रकार की कोई जनहानि /पशुहानि नहीं हुई | पास के गाव गमरी के ग्राम प्रधान विकास ने बताया कि रात को खतरे के बाद भी पीड़ित परिवार को उसी घर मे रुकना पड़ा अगले दिन सुबह 9 बजते तक भी कोई प्रशासनिक टीम राहत अथवा सर्वे के लिए नहीं पहुची