उत्तरकाशी : आपदा पीड़ितो से वादा निभाने पहुचे राम सुंदर तो छलक आई पीड़ा

Share Now

उत्तरकाशी

कुमराड़ा गाव मे किया था वादा

दो महीने पूर्व चिन्यालीसौड तहसील अंतर्गत कुमराड़ा गाव मे बादल फटने के बाद खौफ मे जी रहे ग्रामीणो के बीच पहुचे बीजेपी के सीनियर लीडर राम सुंदर नौटियाल ने ग्रामीणो को भरोसा दिलाया था कि अपने स्तर से जो संभव  होगा वे पूरी मद्द करेंगे,  साथ ही शासन और सरकार के स्तर की  समस्याओ को भी मुख्यमंत्री के सज्ञान मे लाने का काम करेंगे | सोमवार को पिछली आपदा के करीब  दो महीने बाद पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री राम सुंदर नौटियाल बीजेपी संगठन के लोगो के साथ कुमराड़ा गाव पहुचे | आपदा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कुमराड़ा गाव मे राशन के 105 किट, पल्युनी मे 17, और जाकरी गाड़ मे 28 किट प्रभावित परिवारों को वितरित किए |

इस दौरान बीजेपी नेता राम सुंदर नौटियाल ने बड़े धैर्य के साथ प्रभावित परिवार की पीड़ा को सुना और उनसे सुझाव भी मांगे | ग्रामनों ने बताया  कि  प्रभावित इलाके मे पानी कि निकासी से लिए नाला और चेक डैम का निर्माण किया जाय और भू वैज्ञानिको की सलाह से उपचार का काम  सुरू किया जाय | ग्रामीणो ने कहा कि जिस स्थान पर नाला निर्माण होगा उस थन पर कास्तकर को भूमि का मुआवजा दिया जाय | बीजेपी नेता ने बताया कि कुछ लोगो ने मार्च महीने से अब तक राशन नही मिलने की शिकायत की है जिस पर वे जिला पूर्ति अधिकारी से बात करेंगे |

उत्तरकाशी के कुमराड़ा गाव मे राहत वितरण

राजतिलक के साथ ही क्यो दायित्व से वनवास मिला इस राम को ?

राम सुंदर नौटियाल पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत के कार्यकाल के अंतिम दिनो मे दायित्व धारी राज्य मंत्री के पद से नवाजे  गए थे, अभी स्वागत समारोह और शुभकामनाओ का दौर चल ही रहा था कि सीएम पद से त्रिवेन्द्र रावत कि विदाई हो गयी | त्रिवेन्द्र रावत कि विदाई के साथ दायित्व का पद भी जाता रहा | बीजेपी नेता राम सुंदर नौटियाल ने जनता के बीच भरोसा दिलाया था कि चिन्यलीसौड के साथ  देहरादून के नेहरू कालोनी के आसपास वे अपना कार्यालय बनाएँगे ताकि गढ़वाल से आने वाले कार्यकर्ताओ को सुगमता से उपलब्ध हो सके और विधान सभा चुनाव 2022 मे बीजेपी को एक बार फिर प्रचंड लहर के साथ विजय श्री दिलवा सके | उस वक्त एक महिना भी पद पर नहीं रहा सके | सूत्रो की  माने तो इस बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली से जो दिशा निर्देश मिले है उसके अनुसार एक बार फिर से दायित्व बंटवारा हो सकता है ऐसे मे पूर्व सीएम बीसी खंडुरी   के निकटता वाले कार्य कर्ताओ  को एक बार भी राज सुख भोगने का अवसर मिल सकता है |

उत्तरकाशी : कुमराड़ा गाव मे बीजेपी नेता राम सुंदर नौटियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!