उत्तरकाशी का हार्ट रामलीला मैदान अपनी पुरानी खूबसूरती की तरफ कदम बढ़ा रहा है इस बीच सोसल मीडिया पर मैदान मे कराये जाने वाले कार्यो को लेकर भ्रामक प्रचार से नाराज पालिका अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता मे अपना पक्ष स्पष्ट किया |
डेढ़ महीने मे मोटर वर्क शाप और वैल्डिंग की दुकाने ज्ञानसु मे सिफ्ट होंगी जबकि रामलीला मैदान को पालिका अध्यक्ष की घोषणा के अनुरूप हरी घास लगकर तैयार होने मे तीन महीने का समय लाग्ने वाला है |

सोसल मीडिया मे उत्तरकाशी के रामलीला मैदान को खाली करने के बाद कराये जा रहे कार्यो का क्रेडिट लेने की होड को देखते हुए नगर पालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा, उन्होने कहा कि कोविड 19 कि महामारी के कारण वे आम लोगो की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस कार्य को समय पर सुरू नहीं कर सके थे | उन्होने रामलीला मैदान को लेकर चिंतित नगर वासियो के सहयोग का तो धन्यवाद किया साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि मैदान मे समतालिकरण और हरी घास उगाने की घोषणा नगर पालिका अध्यक्ष की है जिसे आम जनता ने चुना है , लिहाजा उस पर अमल भी जनता की तरफ से नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ही कर रहे है | उन्होने कहा कि रामलीला मैदान के बीच 100 गुना 65 मीटर पर हरी घास लगाई जाएगी जबकि किनारे के 50 गुना 35 मीटर हिस्से को पैदल आवाजही के लिए रखा जाएगा |
व्यापारियो पर भारी पड़ सकता है दीवार बंद करने का फैसला |
पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि गगोत्री एनएच की तरफ से जियो ग्रिड दीवार के पास से मैदान मे एंट्री वाले गेट को हटाकर वहा दीवार लगा कर बंद कर दिया जाएगा | उन्होने कहा कि इस गेट से लोग आसानी से मैदान मे घुसकर पार्किंग कर लेते है | विश्वनाथ मंदिर और पुलिस थाना से होकर ही मैदान मे मुख्य प्रवेश दिया जाएगा |
दरअसल अब तक रामलीला मैदान मे पार्किंग से व्यापारियो के समान के ट्रक से लोडिंग अन लोडिंग कम खर्च मे हो जाती थी, अब इस गेट के बाद होने के बाद अतिरिक्त दूरी के साथ भाड़ा भी बढ़ा कर देना होगा |
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ रामलीला मैदान ही नहीं गंगोत्री एनएच पर भी वाहनो के आड़े तिरछे खड़े होने के कारण जाम लगता है और यात्रियो को परेसानी होती है | उन्होने कहा कि एनएच गंगोत्री पर नगर के अंदर सभी मोटर वर्क शॉप और वैल्डिंग कार्य करने वालों को ज्ञानसु के पास सिंचाई विभाग कार्यालय के पास निर्मित दुकानों मे स्थापित किया जाएगा | जिसके बाद सड़क पर किसी भी व्यक्ति को काम करने की छुट नहीं दी जाएगी |
इधर रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति ने 15 अगस्त के मौके पर रामलीला मैदान मे झण्डा रोहण कर अपनी खुशी को जाहिर करने का फैसला किया है इसके साथ ही आजादी के दिन से ही मैदान मे खेल की गतिविधिया भी सुरू कर दी जाएंगी |