उत्तरकाशी
टिहरी झील से लगे हुए चिन्यालीसौड़ में लोगो को चारो तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा है यह कोई दृष्टि भ्रम नहीं है बल्कि सीमा सड़क संगठन की लापारवाही का पुराना नमूना है |
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में गंगोत्री राजमार्ग है या तालाब ये पता करना मुस्किल है | जरा सी वर्षा के बाद बडेथी से पीपलमंडी तक सडक पर बने हुए गहरे गड्डो में पानी भर जाता है | आसपास पैदल चलने वालो पर कीचड़ उछालने के साथ ही ये जमा पानी आसपास के घरो की नीव को भी कमजोर कर रहा है | चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्सेत्र है और विकास खंड मुख्यालय भी है जहा हर तीन महीने में bdc का सदन चलता है जिसमे स्थानीय समस्याओ पर चर्चा की जाती है | सदन में जिले के डीएम भी हिस्सा लेते है पर आज तक न तो कोई नेता और न कोई अधिकारी बीआरओ से इस समस्या के बारे में पूछने की तक की हिम्मत नहीं जुटा पाया |