उत्तरकाशी : अवैध खनन पर sdm ने लगाया “साढ़े चार लाख” का चन्दन

Share Now

लम्बे समय से शिकायत के बाद आखिर खनन माफिया , राजस्व विभाग के हाथो चढ़ ही गए | टिहरी झील के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तक विस्तार लेने के बाद नदी के दोनों तरफ अवैध खनन की शिकायत  मिल रही थी इसके बाद भी कोई कार्यवाही न होना या राजस्व कर्केमी के मौके पर पहुचने से पहले ही खनन माफियाओ तक सुचना पहुच जाना और उनका मौके से निकल जाना कई अफवाओ को जन्म रहा था | इन सभी अफवाओ पर ब्रेक लगते हुए राजस्व विभाग ने मौके पर खनन करते हुए एक पोक्लैंड और एक ट्रक को सीज करते हुए 4 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है |    हालाँकि आरोपी का नाम उजागर करने से अधिकारी बचते नजर आये है |

अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। एक पोकलैंड व ट्रक को सीज किया।

   उप जिलाधिकारी श्री जोशी ने बताया कि धरासू व चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद एक पोकलैंड व एक ट्रक पाया गया दोनों को सीज किया गया। अवैध खनन करने पर दोनों का 4 लाख 50 हजार रुपये का चालान किया गया। बताया कि अवैध खनन को लेकर आगे भी नियमित छापेमारी की जाएगी। 

इस सम्बन्ध में एसडीएम् आकाश joshi ने बताया कि धरासू और चिन्यालीसौड़ के बीच पुराने पुलिस थाने क्ले सामने नदी पर इन्हें अविध खनन में चालान किया गया है |  पोक्लैंड के नदी में पाए जाने पर कम से कम चार लाख का जुर्माना लगाया जाता है जबकि जाफत किये गए माल के अनुसार अन्य जुर्माना भी लगाया जाता है |

चालान किसके नाम काटा गया है साहब ने नहीं बताया | बस इतना ही कहा है कि अभी पेपर तैयार हो रहे है | सूत्रों कि माने तो आल वेदर रोड निर्माण में लगी कार्य दाई संस्था की मशीनरी पकड़ी  गयी है | बड़ा सवाल ये है कि जब प्रेस नोट भी जारी  हो चूका है और  चालान भी कट गया तो अभ्युक्त का नाम बताने में इतना परहेज क्यों ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!