उत्तरकाशी : सरकारी राशन की दुकान पर एसडीएम का छापा – खामिया ही खामिया

Share Now

अमृत उत्सव पर उत्तरकाशी जिले मे लगातार विष छलक  रहा है | डीएम और एसडीएम के ताबड़ तोड़ छापो के बाद जो जानकारी सामने आ रही है,  उससे पता चलता  रहा है कि जिसकी जहा चल रही है वह उसे वही पूरी तरह से निचोड़ने मे  कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है | जनता के प्रति जबाब देही कही नजर नहीं आती है,  अब तो बीमारी पुरानी होकर लाईलाज हो गयी लगती है, काश ये छापे समय पर पड़ गए होते और लगातार पड़ रहे होते – औचिक निरीक्षण के लिए ऊपर से आदेश की जरूरत न पड़ी होती – आत्मा की आवाज पर करायवाही हो गयी होती तो बीमारी का समय पर इलाज हो गया होता …

शनिवार को उप जिलाधिकारी डुण्डा श्री आकाश जोशी ने ग्राम कुमराडा में विरेंद्र सिंह की सरकारी सस्ते गले की दुकान का औचक निरीक्षण किया l

इस दौरान दुकान की स्टॉक पंजिका, बाट माप सत्यापित न होने, इलेक्ट्रॉनिक नाप तोल मशीन नहीं पाए जाने के साथ ही रेट लिस्ट चस्पा न होने , साइन बोर्ड सहित अन्य खामियां मिली l

उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्टॉक रजिस्ट्रर अवलोकन करने के साथ ही गोदाम में जिस मात्रा में खाद्यान्न होना चाहिए था नहीं पाया गया  l

निरीक्षण के दौरान एफजीआई अर्चना भारती भी मौजूद रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!