चारधाम यात्रा में यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण न होने तथा यात्रियों द्वारा बुकिंग कैंसिल कराने को लेकर नाराज चल रहे होटल कारोबारियों को डीएम उत्तरकाशी ने भरोसा दिलाया है कि जिन यात्रियों द्वारा यात्रा प्रारंभ से पूर्व 3 मई से पहले उत्तरकाशी में हॉटेल्स में बुकिंग कराई गई है उन्हें उत्तरकाशी के बॉर्डर पर नही रोक जाएगा । तीर्थ यात्रियों द्वारा बॉर्डर पर होटल की बुकिंग संबंधी कागजात दिखाने के बाद जनपद में प्रवेश देने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
इसके अलावा यात्रियों की संख्या बढ़ाए जाने एवं अन्य मांगों को लेकर दिये गए ज्ञापन पर जिलाधिकारी ने शासन से शीघ्र दिशा- निर्देश प्राप्त कर शीघ्र अग्रेतर कारवाई करने का भरोसा दिया है