उत्तरकाशी : तीर – कमान और मलहम के साथ मैदान मे उतरे पालिका अध्यक्ष

Share Now

उत्तरकाशी नगर पालिका के विस्तार के बाद बढ़ती नगर की समस्याओ से बचकर भागने की बजाय मौके पर जाकर उनका निराकरन करने के नए फंफंडे  के साथ पालिका अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मैदान मे उतरा गए है | उम्मीद जताई जा रही है कि   लंबी बरसात के ऊबड़ खाबड़ मैदान के ठीक होते ही आने वाले दिनो मे विधान सभा चुनाव 2022 की खुसबु के साथ चौके छक्के पालिका की जमीन से देखने को मिल सकते है |

नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने शानिवार को वार्ड सदस्यों के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों का निरक्षण किया। वार्ड में चल रही समस्याओं को लेकर अध्यक्ष पालिका द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बैठक की गयी , जिसमे कलेश्वर मार्ग जोशियाड़ा में चल रहे सीवरेज के कार्य को लेकर ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कार्य गुणवत्ता में कतई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये , साथ ही लोगों की समस्या के अनुरूप कार्य करने को कहा गया । वार्ड नंबर 10 नगाड़ी सेरा में सिंचित नाला की स्थिति में दिनोंदिन चल रही समस्या को लेकर पालिका द्वारा समय रहते समस्या को दूर कर वहां पर उचित गुणवत्ता के साथ कार्य कर लोगों की समस्या को दूर करने का भरोसा दिया गया ।

पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने सभासद देवराज बिष्ट के साथ वार्ड का निरक्षण कर समस्या को जल्द से जल्द दूर कर समय रहते कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये | इस मौके पर राजेन्द्रपाल सिंह परमार, दीपेंद्र सिंह बिष्ट, विपुल बिष्ट, धर्मसिंह, मामराज सिंह बिष्ट, द्वारिका प्रशाद भट्ट, बीर्खोदर चमोली, नीलम बिष्ट, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!