शहीद सैनिक सम्मान समारोह के तहत जनपद के मोरी ब्लॉक से शहीद राईफल मैन राकेश चौहान व दिनेश सिंह रावत के घर आंगन की पवित्र मिटृी एकत्रित कर उनके परिजनों को शॉल व ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया । जनपद से 11 शहीदों के घर आंगन की मिटृी को एकत्र कर लिया गया है l सभी शहीदों की घर आंगन कि मिट्टी को 11 कलशों में सुशोभित कर सैन्य धाम के लिए भेजा जाएगा l
इस अवसर पर निवर्तमान विधायक श्री राजकुमार,ब्लाक प्रमुख मोरी बचन सिंह, तहसीलदार मोरी चमन सिंह, प्रधानाचार्य रा०इ०कालेज मोरी अरूण कुमार पाण्डेय, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा आदि जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी मौजूद थे l