उत्तरकाशी : पीएम आवास के लिए ऑनलाइन नहीं है गाँव- कैसे मिले योजना का लाभ ? रद्दी मे मंत्री के आदेश

Share Now

उत्तरकाशी जिले मे विधायक यमनोत्री केदार रावत की मौजूदगी मे जिला प्रशसन ने अभी तक चयनित 4668 लाभार्थियो मे से 1440 को पीएम आवास योजना की पहली किस्त के चेक बांटे, वही जिले मे कुछ ऐसे गाँव भी है को इस योजना के लिए ऑनलाइन ही नहीं हुए है , अब विधानसभा चुनाव 2022 से एन वक्त पहले ऐसे गाव के लोग इस महत्वकाक्षी योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे | ग्राम प्रधान ने बताया कि से वर्ष 2019 – 20 से इस कि फ़ाइल लेकर डीएम से लेकर सीएम तक दौड़ लगा चुकी है, मंत्री जी फ़ाइल पर निर्देश भी देते है जो उत्तरकाशी जिला प्रशासन के कार्यालय मे रद्दी कि टोकरी मे धूल फांक रहे है | ऐसे मे नो पेंडिंग वर्क का सीएम पुष्कर सिंह धामी का मंत्र कैसे फलीभूत होगा ?

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नई खालसी  माड़ तोक  मे पिछले करीब 100 सालो से ग्रामीण वन भूमि पर निवास कर रहे है, इसमे से कुछ भूमि पट्टे की भी है | ग्रामीणो के पास जमीन का कोई विवरण अथवा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है | गाँव की जनसंख्या करीब 500 के आसपास है | गांव मे आंगनवाड़ी, सरकारी बेसिक और जूनियर हाइ स्कूल और बिजली पानी की सरकारी सुविधा मौजूद है, किन्तु ग्रामीणो के नाम पर भूमि दर्ज नहीं होने से उन्हे स्थायी अथवा मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने मे दिक्कते आ रही है | वर्ष 2014 मे ग्राम पंचायत नई खालसी का श्रीजन होने के बाद अभी तक भी इसे पीएम योजना के लिए ऑनलाइन नहीं किया जा सका है जिस कारण इस योजना का लाभ ग्रामीणो को नहीं मिल पा रह है |

 प्रधान ग्राम पंचायत नयी खालसी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को लिखे पत्र मे इस समस्या का समाधान करने के अनुरोध किया था | इस पत्र पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा 9 अप्रैल 2021 को डीएम उत्तरकाशी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आदेशित किया गया था |

ग्राम प्रधान नई खालसी सरोजनी देवी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश मे अभी प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया  जा रहा  है जबकि उनकी ग्राम सभा अभी भी इस योजना के लिए ऑनलाइन नहीं हो सकी है , इसमें ग्राम प्रधान नई खालसी  द्वारा सीडीओ महोदय ओर बीडीओ चिन्यालीसौड़ को पूर्व में भी कई बार लिकित रूप मे सूचित  करवाया गया था

ग्राम पंचायत का गठन वर्ष 2014 मे हुआ था ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 3000 तीन हज़ार के लगभग है  आज तक नई खालसी  ग्राम पंचायत इस योजना में ऑनलाइन नहीं हो पाई गई जबकि दूसरी ग्राम पंचायत मे इसका लाभ दिया जा रहा है

उन्होने अनुरोध किया है  कि ग्राम पंचायत नई खालसी को भी भारत सरकार की इस योजना से लाभान्वित किया जाय |

उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि गाव मे स्कूल भी वन भूमि मे होने के कारण उसके लिए भवन निर्माण संबन्धित दिक्कतों को दूर  करने के लिए स्कूल की भूमि को वन भूमि से हटा कर स्कूल के नाम कर दिया गया  है अब यहा स्कूल के लिए बजट मे सरकारी धन आवंटन हो सकेगा | वही  ग्रामीणो के नाम भूमि आवंटन करने को लेकर उन्होने बताया कि यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसे पूर्ण होने मे अभी समय लगेगा |

जिले ने नए सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि मामला उनके सज्ञान मे नहीं है वे पत्रावली चेक करने के बाद आवश्यक कार्यवाही करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!