उत्तरकाशी : हिन्दू नाम से 20 लाख लूट लिए टीपू सुल्तान और चाँद मोहमद ने – नोएडा से 11 दिन मे चार आरोपी गिरफ्तार

Share Now

उत्तरकाशी |

मोबाइल फोन पर आकर्षक औफ़र और लुभावनी स्कीम के झांसे मे आकर उत्तरकाशी जिले की एक शिक्षिका ने अपनी मेहनत से कमाए 20 लाख गंवा दिये | समय पर पुलिस सतर्क हुई और 11 दिन मे दिल्ली हरियाणा और उत्तरप्रदेश मे सुराग की खाक  छानने  के बाद पुलिस ने चार आरोपियों  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |

टीपू सुल्तान बन गया अमन वर्मा और चाँद मोहमद बना राहुल

एक दौर था जब मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान ने जमीन के टुकड़े के लिए देश मे कत्लेआम मचाया था वर्षो बाद उसी का अनुशरण करते हुए आज के इस  टीपू ने आम लोगो को लुभावनी इंसुरेंस स्कीम का लालच देकर लूटने का धन्दा सुरू कर दिया इसके लिए बाकायदा एक कंपनी भी बनाई  गयी | इस तरह के अपराध के  दौरान टीपू सुल्तान खुद को हिन्दू नाम अमन वर्मा के रूप मे पेश करता था |  

शिक्षा विभाग मे तैनात बड़ेथी उत्तरकाशी की लक्ष्मी को लक्ष्मी बढ़ाने  का ऐसा चस्का लगा कि बिना सोचे समझे फोन पर  फर्जी कंपनी के झांसे मे आ गयी और  पिछले एक साल मे करीब 20 लाख रु लूटा बैठी |

लक्ष्मी को ही लूट लिया

अपनी भुल का अहसास होते ही उसने पुलिस मे शिकायत की जिसके बाद उत्तरकाशी पुलिस कप्तान मणिकान्त मिश्रा ने एसपीजी और कोतवाली पुलिस की एक टीम  गठित कर उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के अलग -अलग स्थानो पर छापेमारी कर चार शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया | पकड़े जाने के बाद कानून की संकरी गलियो के बीच निकलने की  संभावना  के चलते आरोपी पहले तो पुलिस टीम को खूब गारयाते रहे फिर थाने की कार्यवाही से लेकर कोर्ट मे खड़े  होने तक जब सारी हेकड़ी निकल गयी तो पूरे 20 लाख वापस करने के लिए गिड़गिड़ाने लगे |

युग बादल गया पर टीपू सुल्तान की नीयत नहीं – 20 लाख की लूट के चार आरोपी गिरफ्तार – उत्तरकाशी

उत्तरकाशी कोतवाल विनोद थपलीयाल  ने बताया कि लक्ष्मी को बार बार फोन से अपने जाल मे फंसाकर  आरोपियों ने करीब 20 लाख का चुना लगाया | दरअसल लक्ष्मी ने बजाज अससुरेन्स का खाता खोला था और फिर बाद किस कारण बंद कर दिया , जिसके बाद  फोन पर  आरोपियों  ने ऐसी  आकर्षक स्कीम बताई कि लक्ष्मी ने बजाज की बंद पॉलिसी को भी सुरू करने का मन बना लिया | इस दौरान विश्वास जीतने के लिए आरोपियों  ने लक्ष्मी से लिया हुआ कुछ पैसा किसी अन्य इंसुरेंस कंपनी मे भी डाला | इसके बाद पूरी रकम पर कभी इनकम टैक्स तो कभी जीएसटी के नाम पर अतिरिक्त पैसे मांगे गए | इस तरह से करीब 20 लाख लौटाने के बाद लक्ष्मी को अहसास हुआ कि उसे फंसाया गया है , जिसके बाद उसने उत्तरकाशी  पुलिस से मदद मांगी |

करीब एक सप्ताह कि कड़ी मेहनत के बाद उत्तरकाशी पुलिस ने चार शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जहा उन्हे 14 दिनो कि न्यायिक हिरसत मे जेल भेज दिया गया है | |

उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने उपर्युक्त उत्तरकाशी पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुये टीम को 5000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है

हैरानी कि बात ये है कि आरोपी मुकुल सखीजा की बट इंटरनेशनल के नाम से एक कंपनी  है जो इंसुरेंस कंपनी के ब्रोकर का काम करती है | पहले ये कंपनी आम लोगो के साथ पॉलिसी की स्कीम पर लुभावना औफ़र  देते है और फिर अपने निजी  खातो मे इनकम टैक्स और जीएसटी के नाम पर पैसा डलवाते है | इसी कंपनी मे टीपू सुल्तान खुद को अमन वर्मा के नाम से जबकि आरोपी चाँद मोहमद , राहुल के नाम से लोगों को झांसा दे रहा था | चौथा आरोपी टिंकू राणा एटीएम से झनये मे आए लोगो की रकम लेकर आता था | पुलिस ने आरोपियों से  12 मोबाईल फोन, 20 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 04 स्टैम्प, 1 वाहन i20 बरामद किए है |

गिरफ्तार अभियुक्त गण-

1-मुकुल सुखीजा पुत्र इकबाल सिंह सुखीजा निवासी सेक्टर 51 गुरुग्राम हरियाणा

2-रिकू राणा पुत्र महेश चन्द्र राणा निवासी भारत अपार्टमेंट सूर्यनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

3-टीपू सुल्तान पुत्र मौहम्मद मुमताज निवासी गली नं0 04 राजीव नगर श्रीराम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली

4-चांद मोहम्मद पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी गली नं0-02 राजीव नगर श्रीराम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली

बरामद माल- 12 मोबाईल फोन,20 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 04 स्टैम्प, 1 वाहन i20

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1-श्री विनोद थपलियाल-थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी

2-उ0नि0 रमन बिष्ट-थाना कोतवाली उत्तरकाशी

3-कानि0 सुनील राणा- एसओजी उत्तरकाशी

4-कानि0 ओसाफ खान-एसओजी उत्तरकाशी

5-कानि0 माजिद खान- थाना कोतवाली उत्तरकाशी

6-कानि0 आदित्य-थाना कोतवाली उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!