उत्तरकाशी : चप्पे चप्पे पर यात्रा मजिस्ट्रेट तैनात – यात्रियों की सुविधा का रखेंगे खयाल

Share Now

उत्तरकाशी –  आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्था हेतु जनपद में नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में बैठक आयोजित कर चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की गई । जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके निर्धारित क्षेत्रों में उनके द्वारा किये गये स्थलीय निरीक्षण कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बता दें कि जनपद में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा इन नामित अधिकारियों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्गों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क मरम्मत कार्य, एटीएम, पुलिस चौकी , दूरसंचार कनेक्टीविटी आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाये जाने की जिम्मेदारी दी गयी थी। इन अधिकारियों द्वारा किये गये स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने एनएच 94 पर गड्ढा भरान कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था बीरआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा को नजदीक देखते हुए सड़क पर गड्ढे भरान कार्य एवं सड़क पर पड़े मलबा हटाने के कार्य को दिन के अलावा रात्रि में भी किया जाए। ताकि कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो सकें। पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग हेतु निर्धारित स्थलों के अलावा अन्य स्थानों का भी चयन कर लिया जाय। साथ ही सड़कों के किनारे डम्पिंग जोन को भी समतल कर दिया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग पार्किंग के रूप में किया जा सके। उन्होंने शौचालय व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शौचलायों की साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मी तैनात किये जायें साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि शौचालयों में पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने सुलभ शौचालयों एवं वाटर कूलर को यात्रा मार्गों पर स्थित पुलिस चौकियों अथवा सरकारी कार्यालयों के समीप स्थापित करने के निर्देश दिये ताकि उनकी निगरानी बनी रहे। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा सीजन में यात्रियों को पेयजल की समस्या से न जुझना पड़े इस हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाये। हालांकि जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्गों पर स्थित हेण्डपम्प दुरुस्त कर लिये गये हैं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्रहमखाल, ज्ञानसू, डाम्टा सहित जनपद के सभी नगर क्षेत्रों एवं बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़को पर जो अतिक्रमण किया गया है उसे तत्काल हटाया जाये ताकि सड़कों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पाये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि होटलों का स्थलीय निरीक्षण कर जहां रेट लिस्ट चस्पा नहीं है वहां रेट लिस्ट चस्पा करवाई जाय। उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य सामग्री की जांच हेतु चैकिंग, अभियान चलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जानकी चट्टी, स्याना चट्टी,बड़कोट में एसडीआरएफ की तैनाती तथा धौंतरी में पुलिस चौकी बनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बड़कोट को खरसाली से यमुनात्री तक पैदल मार्ग एवं यमुनोत्री मन्दिर परिसर की सभी व्यवस्थाओं के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही व्यवस्थाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करवाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में एबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। साथ ही चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त बनी रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने एलडीएम को यात्रा मार्गो पर स्थापित एटीएम में पर्याप्त कैश रखने के निर्देश दिए! जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके माह मार्च एवं अप्रैल के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं!
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल व शालिनी नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० केएस चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी जय प्रकाश पाडेण्य, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, बीआरओ से डीपी बोरा

सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!