गंगोत्री तीर्थ धाम की यात्रा हर कोई सच्चे मन और धार्मिक भावना से कर रहा है ? इस पर अब सवाल उठने लगे है तो क्या धार्मिक लोगो के बीच अपराधी भी धाम मे आवाजही करने लगे है ?
उत्तरकाशी में हाल ही में एक मामला सामने आया जिसके बाद तीर्थ यात्रा में शामिल अपराधियों पर पुलिस सतर्क हो गई है । मामला तब सामने आया जब एक दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से चोरी की बाइक से गंगोत्री धाम की यात्रा कर ली । उत्तरकाशी में कोतवाली में राजपाल सिंह राणा जो नेताला तहसील भटवाड़ी के रहने वाले हैं ने अपने e-fir में बताया कि uk10 6806 बाइक जो तिलोथ मोटर पुल के पास पार्क की गई थी , किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है जिसके बाद एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार ने एक पुलिस टीम गठित की ।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्धों की गहनता से पूछताछ शुरू की। जिसके आधार पर बीते रात गंगोरी के पास दिल्ली निवासी राजन नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से युवक द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई । पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली से गंगोत्री जा रहा था । उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं । था 7 जुलाई को उत्तरकाशी के पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर उसने डुप्लीकेट चाबी लगाई तो मोटरसाइकिल खुल गई, जिसे लेकर वह गंगोत्री चला गया । वापस आते समय गंगोरी के पास मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया