उत्तरकाशी : विष्णुपाल बने युवा काँग्रेस के डूँड़ा ब्लॉक अध्यक्ष |

Share Now

उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत धनारी पट्टी के फ़ोल्ड चाक़ोन निवासी विष्णु पाल सिंह को यूथ कॉंग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है |

विष्णुपाल सिंह रमोला ने  युवा कांग्रेस  डुंडा ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर शीश नेतृत्व एवं गंगोत्री के  पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण एवं यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है | उन्होने भरोषा दिलाया कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर उस पर खरा उतरने कई भरपूर कोशिस कि जाएगी | उन्होने  वादा किया कि वे अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन  करते हुए कांग्रेस के गौरवमई इतिहास और गंगोत्री विधानसभा के विधायक श्री विजय पाल सिंह सजवान और कांग्रेस के इतिहास और प्रचार की बागडोर बखूबी निभाने का काम करेंगे  और राहुल प्रियंका गांधी सेना को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!