जन औषधि केंद्र का अपात्र व्यक्ति को आबंटन के खिलाफ शिकायत करते हुए नेरी गाँव चिन्यालीसौड़ निवासी हरीश थपलियाल ने डीएम उत्तरकाशी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है |
डीएम उत्तरकाशी को भेजे शिकायती पत्र मे हरीश थपलियाल ने कहा है कि चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 05 आवेदन प्रपट हुए थे | आरोप है कि चार ही आवेदन पात्रता रखते थे जबकि नियमो को ताक पर रखते हुए चौथे अपात्र व्यक्ति को राजनैतिक दबाव के चलते जन औषधि केंद्र का आवंटन किया गया है |

दरअसल जन औसधी केंद्र खोलने के लिए तकनीकी रूप से जो मानक रखे गए है उनकी जमकर अनदेखी हुई है | लंबे समय से पेंडिंग पड़े इस मामले का खामियाजा इलाके कि गरीब जनता को महंगी दवा खरीदकर भुगतना पड़ रहा है | जन औषधि केंद्र मे मरीजो को बेहद कम दर पर दवा उपलब्ध होती है |