उत्तरकाशी : किसका चला पव्वा – जन औषधि केंद्र का आवंटन अपात्र व्यक्ति को ?

Share Now

जन औषधि केंद्र का अपात्र व्यक्ति को आबंटन के खिलाफ शिकायत करते हुए नेरी गाँव चिन्यालीसौड़ निवासी हरीश थपलियाल ने डीएम उत्तरकाशी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है |

डीएम उत्तरकाशी को भेजे शिकायती पत्र मे हरीश थपलियाल ने कहा है कि चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 05 आवेदन प्रपट हुए थे | आरोप है कि चार ही आवेदन पात्रता रखते थे जबकि नियमो को ताक पर रखते हुए चौथे अपात्र व्यक्ति को राजनैतिक दबाव के चलते जन औषधि केंद्र का आवंटन किया गया है |

दरअसल जन औसधी केंद्र खोलने के लिए तकनीकी रूप से जो मानक रखे गए है उनकी जमकर अनदेखी हुई है | लंबे समय से पेंडिंग पड़े इस मामले का खामियाजा इलाके कि गरीब जनता को महंगी दवा खरीदकर भुगतना पड़ रहा है |  जन औषधि केंद्र मे मरीजो को बेहद कम दर पर दवा उपलब्ध होती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!