भारी वर्षा मे लैंड स्लाइड के बाद अब उत्तरकाशी केदारनाथ बायपास सड़क पर कुटेटी देवी के पास सड़क मे बड़ी बड़ी दरारे किसी नई आपदा को न्योता दे रही है
मौसम के हाई अलर्ट के बीच जहां गंगा भागीरथी का जलस्तर डरावना हो चला है वही हल्की धूप खिलने के बाद अब चट्टानों के खिसकने से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है वही कुटेटी देवी मंदिर के पास सड़क में गहरी दरारें पड़ गई
मांडव गांव के खेतों में भी दरार पड़ गई है और ज्ञानसू जोंकणी इलाके में घरों के पीछे पहाड़ी से मलबा आने की संभावना देखते हुए उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रोहिल्ला और एसपी अपर्ण यदुवंशी ने वर्षा के बाद संभावित खतरों से निपटने के लिए क्षेत्र का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी तथा मानसून एवं भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लोग को सुरक्षित और सतर्क रहने की सलाह दी
डीएम ने संबंधित विभागों को मानसून के दौरान तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए