उत्तरकाशी – कुटेटी देवी मंदिर के पास सड़क मे चौड़ी दरारे

Share Now

भारी  वर्षा मे  लैंड  स्लाइड के बाद अब उत्तरकाशी केदारनाथ बायपास सड़क पर कुटेटी देवी के पास सड़क मे बड़ी बड़ी दरारे किसी नई आपदा को न्योता दे रही है

मौसम के हाई अलर्ट के बीच जहां गंगा भागीरथी का जलस्तर डरावना हो चला है वही हल्की धूप खिलने के बाद अब चट्टानों के खिसकने से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है वही कुटेटी  देवी मंदिर के पास सड़क में गहरी दरारें पड़ गई

मांडव गांव के खेतों में भी दरार पड़ गई है और ज्ञानसू जोंकणी  इलाके में घरों के पीछे पहाड़ी से मलबा आने की संभावना देखते हुए उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रोहिल्ला और एसपी अपर्ण यदुवंशी ने वर्षा के बाद संभावित खतरों से निपटने के लिए क्षेत्र का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी तथा मानसून एवं भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लोग को सुरक्षित और सतर्क रहने की सलाह दी

डीएम ने संबंधित विभागों को मानसून के दौरान तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!