उत्तरकाशी मे सड़क हादसे मे एक महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चालक घायल है ।
उत्तराकाशी-घनसाली स्टेट हाई वे पर मैगी प्वाइंट से 3 किलोमीटर आगे सम्कुर्णा धार की तरफ एक बाइक संख्या-UK-10A-1965 जो फोल्ड से उत्तरकाशी आ रहे अनियंत्रित होकर रोड़ पर पलट गई , उक्त बाईक में 02 ब्यक्ति एक महिल और पुरुष सवार थे। जिसमें महिला प्रेमा देवी पत्नी रमेश प्रसाद, उम्र लगभग 48 वर्ष, ग्राम बमण गांव, (फोल्ड) रोड़ से नीचे गिरकर घटना स्थल पर मृत्यु हुई हैं। जिसे ग्रामीणों द्वारा उक्त महिला जो रोड़ पर निकाला गया मृतक के शव को गाँव ले जाया गया हैं। बाइक चालक साधारण घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक बीजेपी के स्थानीय नेता है और अपने ही गाँव की महिला के साथ बाइक मे सवार थे , मौके पर लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर हवा का तेज झोंका आया जिस से बाइक अनियंत्रित ही गई , हादसे के बाद महिला सड़क से नीचे गहरी खाई मे जा गिरी इस दौरान पत्थर पर सर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई । घायल राम मोहन उनियाल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जबकि महिला का शव गाँव भेजने की तैयारी की जा रही है