रुद्रपुर। भूरारानी क्षेत्र एक कालोनी में दुकान की प्लाई तोडकर हजारों की नगदी चोरी कर ली। गार्ड के शोर शराबा करने पर तीनों वहां से भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। नन्दन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. अनूप सिंह बिष्ट निवासी स्विसडेल्स कालौनी भूरारानी ने पुलिस को बताया कि उसकी गिफ्रट व फोटो की दुकान कालौनी के बाहर गेट पर है। 22 मार्च की रात्रि दुकान में लगी प्लाई को तोडकर राज निवासी डिवाइन कालौनी और उसके दो अन्य साथी दुकान में घुस गए और दुकान से चार हजार रूपये नगद और कीमती गिफ्ट्स चोरी कर लिया। बताया कि चोरी करके ले जाते समय गार्ड ने देख कर शोर मचाया तो वह भी मौके पर आ गया। राज और उसके साथी मौका देखकर वहां से फरार हो गये। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तीनों चोरों को गिरफतार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। विवेचना एसआई विकास कुमार कर रहे।