राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर विस स्पीकर ने नरेश बंसल को दी बधाई

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद नरेश बंसल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा भवन देहरादून में आज नरेश बंसल ने राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा है कि नरेश बंसल ने विभिन्न दायित्वों पर रहकर संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है एवं समाज हित में हमेशा अग्रसर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि भविष्य में नरेश बंसल द्वारा राज्यसभा सदस्य के तौर पर प्रदेश की सेवा की जाएगी। श्री अग्रवाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से  नई जिम्मेवारी मिलने के बाद पार्टी को भी इस का लाभ प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!