विकास नगर : कोरोना ही नहीं मौसम भी रूप बदल कर चौकाने में पीछे नहीं

Share Now

अप्रैल के महीने में चकराता के पहाड़ों पर हो रही है जनवरी जैसी बर्फबारी

अप्रैल माह में चकराता की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, लौटी ठंड

विकास नगर/चकराता

इस साल कोरोना ही रूप नहीं बदल रहा है बल्कि मौसम भी नए रूप में सामने आकर सबको चौंका रहा है | अप्रैल के महीने में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बर्फवारी और मैदानी इलाको में भारी वर्षा से ठण्ड ने एक बार फिर से वापसी कर ली है | लोगो ने गर्म कपडे निकाल लिए है जबकि अलमीरा में बंद रजाई फिर से बिस्तर पर लौट आई है |

अप्रैल माह में चकराता उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे ऐसा महसूस हो रहा है कि एक बार फिर राज्य में ठंड लौट आई है। शुक्रवार को भी चारधाम सहित ऊंची वादियों पर जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों में गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

जहां एक तरफ पूरा देश गर्मी की चपेट में है तो पहाड़ों में मौसम अलग ही रंग दिखा रहा है। उत्तराखंड के चकराता में अप्रैल के महीने में हो रही बर्फबारी से लोग हैरान हैं। चकराता के लोखंडी में काल रात से रूक-रूक कर बर्फ गिर रही है और मौसम विभाग के मुताबिक़ अभी ये सिलसिला जारी रहने वाला है। लगातार बर्फबारी के चलते चकराता के लोखंडी में कई हिस्सों में पारा भी तेज़ी से गिर गया है। जिन पहाड़ी इलाकों में अप्रैल के मौसम में हल्के कपड़ों से काम चल जाता था वहां लोग फिर ठिठुरने लगे हैं क्योंकि चकराता की वादियों में कुदरत ने सफेद चाद

मा से बनर्फ के सफेद फोहे गिरते जा रहे हैं और  बर्फ जमा होने लग गई है। नतीजा ये हुआ है कि चकराता के पहाड़ बर्फ से ढंके हैं तो निचले इलाक़ों में भी बाद ठंड बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!