वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ के बीच का विवाद सड़क पर।

Share Now

रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में मरीज का इलाज समय पर न करने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देवी शाह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिनेश सेमवाल के बीच सवाल जवाब का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने भी इसे अपने नाक का सवाल बना कर सड़क पर प्रदर्शन किया उन्होंने आरोप लगाया की जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर ने भी इस दौरान उचित व्यवहार नहीं किया।

गिरीश गैरोला

27 फरवरी से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती अपने एक वार्ड सदस्य के गांव के मरीज के फ्रैक्चर पैर का ऑपरेशन समय पर न होने से गुस्साए जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ जिला अस्पताल आ धमकी और उन्होंने मौके पर सीएमओ के से ऑपरेशन समय पर ना होने को लेकर कड़े सवाल जवाब किए साथ ही उनके बुलाने पर देरी से पहुंचने पर भी आड़े हाथों लेते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये।

https://youtu.be/PwXtWRCyS8w

इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत के किसी कार्यकर्ता द्वारा पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कराए जाने के बाद अस्पताल कर्मी भी इसे अपनी नाक का सवाल बनाकर सड़क पर उतर आए उन्होंने सीएमओ के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया, साथी आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के गार्ड का व्यवहार भी उचित नही था।

दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने पक्ष में दलील दी जा रही है ऐसे में लोकतंत्र में जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और जनता के लिए नियुक्त किए गए लोक सेवकों के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए और अधिक होमवर्क किए जाने की जरूरत महसूस की जाने लगी है ताकि उन लोगों को भी उनके अधिकार मिल सके जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है या जिनकी कोई जान पहचान नहीं है

error: Content is protected !!