उत्तराखंड के पहाड़ो मे हाड़ कंपा देने वाली शर्दी से जम गयी जल धाराए – कोल्ड टूरिज़म का सुरू हुआ कांसेप्ट

Share Now

मौसम की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है जिसके बाद पहाड़ो पर बर्फवारी से  उच्च हिमलाई क्षेत्रो से लेकर मैदानी भागो तक ठंड ने अपना कहर बरपाया  है | हाड़ कंपा  देने वाली इस ठंड को भो लोग अब एंजॉय करने के लिए पहाड़ो का रुख करने लगे है | नए साल के जश्न से इसकी सुरुवात भी हो गयी है लोग अब  ठंड का भी मजा ले रहे है | आम तौर पर शीतकाल मे ठहरी सी दिनचर्या वाले उत्तराखंड के हिल स्टेशन मे अब कोल्ड टूरिज़म का नया प्रयोग चल पड़ा है |

जोशी मठ से संजय की रिपोर्ट

चमोली जिले के सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ की अलकनंदा और धौली गंगा घाटी के दर्जनों गाँव शीतलहर के आगोश में है| नगर क्षेत्र  में शर्दी  का जबरदस्त सितम है| मौसम के बदले मिजाज और कड़ाके की सर्दी के चलते क्षेत्र  के प्राकृतिक जल श्रोत,नाले, जम गए है| उपरी इलाकों में हाड़ कपा देने वाली ठण्ड और सर्दी का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है,आम जन अब बर्फबारी की आस लगाए हुए है,पर्यटक फिर से बर्फ बारी देखने औली जोशीमठ पहुँचने लगे है,आप देख सकते है की कैसे जोशीमठ नगर के बीचों बीच बहने वाला औली नाला सर्दी और गिरते तापमान के चलते ठिठुर कर जम गया है,बर्फ की सिल्लियों में तब्दील हुए क्षेत्र के पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइप लाईनें और औली परसारी से जोशीमठ के बीच प्राकृतिक जल धाराएँ सर्दी अकड़ गयी है और  कल कल कर बहने वाली ये जल धराए भी अब अपना स्वाभाविक प्रवाह भूलकर  ठहर गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!