नगर में कुल 190 ठेलियों को परमिट।

Share Now
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद ठेली और फड़ी लगाने के लिए निर्धारित किये गए स्थान।
नगर में 190 पुराने व्यवसायियो को मिलेगा परमिट।
गिरीश गैरोला।

उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसाय (आजीविका सुरक्षा तथा फेरी व्यवसाय विनियमन  ) नियमावली 2016 के अंतर्गत उत्तरकाशी नगर में वेंडिंग और

नॉन वेंडिंग ज़ोन का चयन किया गया।

उप जिला अधिकारी देवेंद्र नेगी पालिका प्रशासक अनुराग आर्य ,पुलिस के सीओ मनोज ठाकुर और नगर पालिका के इओ सुशील कुमार के साथ सिटी मैनेजर जगदीश रतूड़ी ने समिति की बैठक में ठेलियों के लिए स्थान चयनित किये।
नगर  क्षेत्र में कुल 190 ठेलियों को परमिट दिए जाएंगे और निर्धारित स्थान से दूसरी जगह ठेलि लगाने पर चालान किया जाएगा।
जिन स्थानों पर ठेली लगाई जा सकेगी उनमें
रामिलीला मैदान के दोनों कोनो पर 30, केदार घाट पार्किंग में 20, उधोग विभाग से 50 मीटर आगे 20, श्रीदेव सुमन चौक  के दाई तरफ 5,  काली कमली मार्किट /माल रोड 10, जियो ग्रिड दीवार के पीछे 40, ज्ञानसू बड़ोनी बारात घर में 20, गंगोरी 15, जोशियाड़ा बैराज से पहले 20, लदाडी 10, तिलोथ पुल के पास 10, ठेलियों के लिए स्थान चयनित किया गया है।
वही नगर के कुछ हिस्से को ठेली फड़ी के लिए पूरी तरह  प्रतिबंधित किया है जिसमे विश्वनाथ चौक , कलेक्ट्रेट परिसर , पुलिस लाइन परिसर, विकास भवन परिसर, बैराज के आसपास, स्कूल कॉलेज के आसपास, सरकारी कार्यलय के प्रवेश द्वार, टनल के दोनों तरफ रामलीला मैदान के प्रवेश द्वार को पूरी तरह ठेली और फड़ के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
इन व्यवसायियो के आवेदन पर समिति प्राथमिकता के आधार पर पुराने लोगो को निर्धारित स्थान पर ही ठेली लगाने की अनुमति देगी जिसजे समय समय पर बदल भी जा सकेगा।
error: Content is protected !!