अपने घर के सामने आपस में लड़ झगड़ रहे युवको को बीच बचाव कर रोकने का प्रयास किया तो युवको ने उसे बुरी तह पीट दिया थोड़ी देर बाद सब लोग वह से भाग गए| उसके बाद फिर से दो युवक वापस लौट कर आये और घायल पड़े व्यक्ति को लकड़ी की फांटी से पीटकर मार डाला | पुलिस ने मुख्य आरोपी को हत्या में उपयोग किये लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है |
हल्द्वानी पुलिस ने बीते शुक्रवार को कलावती कॉलोनी के व्यापारी भगीरथ सुयाल की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। एसएसपी प्रीति प्रियर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की भगीरथ सुयाल हत्याकांड के एक आरोपी राहुल घनेला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पवन पाल अभी फरार है, हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या का कारण लड़ाई झगड़ा है भागीरथ के घर के सामने झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने पर राहुल घनेला और पवन पाल ने डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी पकड़ा गया आरोपी राहुल मुक्तेश्वर का रहने वाला है जबकि दूसरा फरार आरोपी पवन पाल हल्द्वानी का ही रहने वाला है।