शेर अपना इलाका छोडकर क्यो भाग रहा है? – खानपुर

Share Now

पूरे देश मे ऐसा नेता ढूंढ कर दिखाओ जो मेरी तरह विधवान पहलवान किसान जवान और नेता भी हो उत्तराखंड तो एक छोटी सी स्टेट है , अपने लिए लोकसभा की  टिकट के लिए यहाँ वहाँ भटक रहे खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन अपना नाम बदलने के बाद अब अपने  घमंड कि खुद वजह बताते फिर रहे है

अपने अंदाज और मिजाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजा प्रणव चैंपियन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं . इन दिनो जब वे  नैनीताल दौरे पर थे उस दौरान उन्होने जिस तरह से धमक दिखाने की कोशिश की,  वह हर किसी के लिए अब चर्चा का विषय बना हुआ है सवाल यह है कि क्या राजा चैंपियन तमाम गलतियों के बावजूद सबक लेने को तैयार नहीं हैं?  इस बार देखिए वह किस तरह से अपने घमंड की वजह खुद ही बता रहे हैं

नैनीताल में चैंपियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ये बताने की कोशिश की कि कैसे उन्होंने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए अपने आप को मजबूत बनाया और कैसे उन्होने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी बना डाली  जब चैंपियन अपनी तारीफ कर ही रहे थे जब उनसे पत्रकारो ने उनसे उनके विवादों से जुड़े कुछ सवाल क्या पूछ लिए , चैंपियन भड़क गए और मुकदमा दर्ज करने की धमक दिखने लगे

विवादित वीडियो पर सवाल हुए तो चैंपियन का अंदाज गुस्से वाला था वह भड़क गए और तमाम तरीके से अपनी सफाई भी देने लगे साथ ही पत्रकारो को चेतावनी भी दे डाली।  चैंपियन यही नहीं रुके उन्होंने आगे  बताया कि वो कैसे पूरी देश और दुनिया घूम आए हैं और पत्रकारो को जाकर दूसरी राज्य से उनके बारे में पता करना चाहिए क्योकि उतराखंड एक छोटी स्टेट है

चैंपियन का इसी  तरह का रवैया उनके सियासी सफर में ब्रेकर की वजह भी माना जाता है हालांकि चैंपियन  इससे खुद इनकार करते हैं और बतलाते हैं कि किस तरीके से वह लगातार शेर की तरह आगे बढ़ते रहे हैं और जब शेर जंगल मे निकलता है तो सभी जानवर दर कर  भाग जाते है पर शायद चैंपियन ये भूल गए कि जंगल मे शान से घूमने वाला शेर अगर नगर मे गलती से भी घुस जाय तो उसकी क्या गत होती है

 

चैंपियन का बात करने का अपना एक  तरीका है अपना अंदाज है लेकिन अब जो उनका राजनीतिक सपना है कि वो 2024 में सहारनपुर से लोकसभा से चुनाव लड़े और उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार  भाजपा उन्हें टिकट भी देगी लेकिन जिस तरीके से उनका सियासी अंदाज रहा है और जिस तरीके से वह अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहते हैं , सवाल ये  है कि क्या बीजेपी उन पर भरोसा भी जताएगी क्या बीजेपी उन्हे लोकसभा का टिकट देगी भी या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!