उत्तराखंड प्रदेश में धामी सरकार के बजट को जन कल्याणकारी बजट करार देते हुए आम जनता तक इसकी खूबियाँ पहुंचाने के लिए बीजेपी के प्रवक्ता प्रत्येक जिले में पत्रकार वार्ता कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता कर धामी सरकार के बजट की खूबियां गिनाई ।
उन्होंने कहा कि इस बार के बजट मे समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर सबसे आगे खड़े व्यक्ति तक सबके लिए कुछ न कुछ प्रावधान किया गया है ,
हालांकि इस दौरान उन्हें उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा आम उपभोक्ताओ के उपयोग की कीमते घटाने की बजाय शराब के दाम घटाने को लेकर तीखे सवालों से मुखातिब होना पड़ा।
इसके अलावा मैदानी जिलों की तुलना में पहाड़ी जिलो की उपेक्षा पर भी सवालों की बौछार हुई । साथ ही प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून के बावजूद ₹30 लाख रिश्वत देकर भर्ती परीक्षा के लौक तोड़ने और आरोपी द्वारा आरोप कबूल किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किए जाने को लेकर भी किरकिरी झेलनी पड़ी ।
चलिये एक नजर बीजेपी प्रदेश प्रवक्त की बजट को लेकर पत्रकार वार्ता पर