महिला से एक लाख रूपए की ऑन लाईन ठगी

Share Now

रुद्रपुर। बेटे को कनाडा भेजे गये पार्सल में सामान कम निकलने पर गूगल से कोरियर से सम्पर्क करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल पर सम्पर्क कर खाते से एक लाख रूपये धोखाधडी से ऑन लाईन निकाल लिये। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पूजा सहदेव निवासी फेस 3 एलायंस कालोनी पुलिस को बताया कि उसने एक पार्सल अपने बेटे को कनाडा भेजा था। जो उसको 21 मार्च 2023 को प्राप्त हुआ। भेजा गया सामान पूरा नहीं था। जिसकी जानकारी करने के लिए 25 मार्च 2023 को उसने गूगल से डीएचएल कूरियर इंटरनेशनल सर्च करके काल किया। जो कट गयी। उसके बाद उसके मोबाईल पर एक अज्ञात से कॉल आयी जिसने खुद को डीएचएल कूरियर कंपनी का कर्मचारी बता कहा कि आपके मोबाईल नम्बर पर एक मैसेज आया होगा। उसेे उक्त नम्बर पर ही फारवर्ड करने को कहा। पीडि़ता के मुताबिक उसने विश्वास में आकर उक्त नंबर पर फारवर्ड कर दिया। उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि एक अन्य नंबर पर भी मैसेज फारवर्ड करना है। जिस पर वही मैसेज उसके बताये गये मोबाईल नंबर पर फारवर्ड कर दिया गया। जिसके बाद उसके नंबर पर यूपीआई एक्टिव होने के गैसेज आने लगे तथा 3 बार में एक एक रूपये 25 मार्च 2023 को उसके खाते से कट गये। जिसके बाद 26 मार्च 2023 को उसके खाते से 99,999 रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। महिला का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने कम्प्यूटर संसाधनों का प्रयोग करके धोखाधड़ी से उसके खाते से कुल 1,00,002 रूपये ऑनलाईन स्थानान्तरित कर लिये गये हैं। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!