स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Share Now

लक्सर। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से 9.12 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में एसआई नरेंद्र तोमर और एएसआई एकता ममर्गाइं पुलिस टीम के साथ गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला अपने घर के गेट के पास स्मैक बेच रही है। एकता ममगई और नरेंद्र तोमर जब महिला के पास पहुंचे तो महिला हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगी, जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को महिला के पास से काले रंग का बैग 9.12 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। कोतवाली में पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति नवाब स्मैक बेचता है। आज उसने स्मैक की पुड़िया बनाकर बनाकर बेचने के लिए दी थी। महिला ने बताया कि वो स्मैक की पुड़िया 200-300 और 500 में गांव के लड़कों को बेचेती है। पुलिस ने महिला के पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा गांव खड़ंजा कुतुबपुर से एक महिला शबनम पत्नी नवाब उर्फ टिल्ला को स्मैक बेचने के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस को महिला के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है। महिला को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!