ऋषिकेश। कोरोना की जंग हराकर ऋषिकेश लौटे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। 20 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर होम क्वारंटाइन होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। आज ऋषिकेश आगमन पर उनका स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत कर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि दो हफ्तों के दौरान जिस प्रकार से संपूर्ण प्रदेश भर से लोगों ने पूजा-अर्चना कर मेरे शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की मैं उनका हृदय से आभारी हूं। इन्हीं सब कार्यकर्ताओं की दुआ के कारण वे सकुशल सब लोगों के बीच में वापस आकर क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना की जंग हम सभी लोग मिलकर जीतेंगे, इसके लिए आवश्यक है कि हम नियमित मास्क का प्रयोग करें, अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं एवं हाथों को सैनिटाइजर करते रहे ताकि हम स्वयं भी सुरक्षित रह सके व अपने परिजन एवं क्षेत्रवासियों को भी सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग के लिए यह समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष की लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में लोगों के साथ सक्रियता हम सब लोगों को लिए प्रेरणादाई रही है। उनके सकुशल लौटने पर अब दुगुनी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में पुनः सक्रिय होंगे। उन्होंने कहां है कि श्री अग्रवाल के कोरोना संक्रमण होने पर ऋषिकेश विधानसभा सहित प्रदेशभर मे अनेक लोगों ने उनके शीघ्र कुशलता की कामना की उसके प्रति दिनेश सती ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, रविंद्र राणा, सुमित पवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, मनोनीत पार्षद अनीता प्रधान, प्रदीप कोहली, ऋषि कांत गुप्ता, संजीव पाल, प्रमोद शर्मा, राजू नरसिंभा, राकेश अग्रवाल,रविन्द्र राणा, अमित वत्स, दुर्गेश कुमार,भूपेंद्र राणा, रमेश अरोड़ा, सचिन कुमार, कविता शाह, हेमा निमवाल, लक्ष्मी गुरुंग ताजेंद्र सिंह नेगी आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।