यमनोत्री : पहाड़ी से गिरी चट्टान तीन बाद भी पुलिस और आपदा प्रबंधन को जानकारी नहीं

Share Now

उत्तरकाशी

उत्तराखंड कि चार धाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमनोत्री धाम स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला पर पहाड़ी से टूटकर चट्टान गिर गयी | मंदिर के महंत श्री भारत दास महाराज और पुजारी चरण दास बाबा ने बताया कि मंगलवार रात को पहाड़ी से चट्टानें टूट कर गिरी इश्वर का शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई | स्थानीय युवाओ द्वारा छत पर गिरे मलवे और पत्थरो  को तुरंत छत से हटाया गया है |

हैरानी कि बात ये है कि उक्त घटना कि जानकारी न तो जिला प्रशासन को है और न पुलिस प्रशासन को | इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी बडकोट DS कोहली से संपर्क किया तो उन्होंने इस घटना कि जानकारी होने से इंकार किया | उन्होंने बताया कि ऑफ सीजन के बाद भी चार पुलिस के जवान मंदिर परिसर में ही मौजूद रहते है |  गुरूवार को जब महंत जी द्वारा मौके से विडियो बनाकर भेजा गया तो मीडिया को इसकी जानकारी हुई ऐसे में बड़ा सवाल ये कि आपदा प्रबंधन विभाग के पास इसकी कोई जानकारी कैसे नहीं पहुची | जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद यमनोत्री मार्ग और मंदिर परिसर पर लगे सीसी टीवी कैमरे हटा दिए जाते है लेकिन पहाड़ी से पत्थर गिरने कि कोई सुचना उनके पास भी नहीं है | गौरतलब है कि यात्रा काल में जिला मुख्यालय से यमनोत्री यात्रा पैदल 5 किमी की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से कि जाती है |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!