उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी के पास लैंडस्लाइड होने के कारण बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है, छोटे वाहनों के लिए मार्ग सुचारू है।
मौके पर एन0एच0 की टीम कार्य कर रहे है।
बड़े वाहन रानाचट्टी से पहले ही सुरक्षित स्थान पर रोक दिए गए हैं यात्रियों को सुरक्षित रानाचट्टी होटलों में रुकवा दिया गया है
पूर्ति विभाग को उक्त यात्रियों की व्यवस्था के लिए अवगत करा दिया गया है।
एनएच बड़कोट के द्वारा मशीनें तैनात कर दी गई थी रात्रि में ही उक्त स्थान पर मार्ग खोलने का कार्य सुरू कर दिया गया था
दोनों ओर से पुलिस भी तैनात है।
बड़कोट से जाने वाले बड़े वाहन खरादी के पास रोक दिए गए हैं।
थाना बड़कोट से एक तथा एक एसडीआरएफ से असका लाईट उक्त स्थान के लिए भेजी गई है।