उत्तरकाशी – बीते दिनों भारी अतिवृष्टि के कारण यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग बंगेलीगाड़ के निकट करीब 10 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिलाधिकारी ने सुरक्षित आवागमन के लिए पैदल मार्ग को यथा शीघ्र सुचारू करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिये थे। इसी परिपेक्ष्य में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया वैकल्पिक पैदल मार्ग का कार्य गतिमान है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 2 अगस्त तक यात्रा को रोका गया है। साथ ही कल सांय तक वैकल्पिक मार्ग को सुचारू करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।