रानीपुर और कलियर विधानसभा पहुंची आप की रोजगार गारंटी यात्रा

Share Now

देहरादून। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा हरिद्वार जिले के रानीपुर विधानसभा में पहुंची , जहां कर्नल कोठियाल के पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद कर्नल कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा रानीपुर में दोपहर विशाल जनसमूह, सैकडों वाहनों,दोपहिया वाहनों के साथ जटवाड़ा पुल से शुरू हुई। यात्रा रथ पर कर्नल अजय कोठियाल समर्थकों के साथ सवार हुए जिसके बाद काफिले के आगे बढने के साथ ही लोगों का सैलाब काफिले के साथ जुड़ता गया और भीड़ बढ़ती रही।  चारों ओर आम आदमी पार्टी और कर्नल कोठियाल को लोगों का अपार समर्थन मिलता दिखा। जटवाड़ा से रोजगार यात्रा रथ बढते हुए  पावधोई की ओर रवाना हुआ ,जहां से यात्रा में मौजूद युवा हाथों में तिरंगा लिए विशाल  जनसमर्थन के साथ ज्वालापुर पहुंची।
इस दौरान सभी समर्थक आम आदमी पार्टी जिंदाबाद और कर्नल अजय कोठियाल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे, यहां से होता हुआ कर्नल कोठियाल रथ यात्रा के साथ औरंगाबाद पहुंचे, जहां जनता ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान समर्थकां ने कर्नल कोठियाल के साथ अपने मोबाईल से कई सेल्फी भी ली, तो कोई उन्हें अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो बनाकर कैद करता दिखा।


औरंगाबाद से रोजगार गारंटी रथ से उतर कर कर्नल अजय कोठियाल धनौरा गांव में शहीद सुनीत सैनी के परिजनों का हाल जानने उनके आवास पहुंचे। शहीद के दोनों बेटों ,मौर्य सैनी 9 वर्ष,और शौर्य सैनी 13 वर्ष  को उन्होंने फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शहीद की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनके परिवार की जो भी संभव मदद होगी वो हर हाल में परिवार की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इसके बाद उन्होंने पिरान कलियर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा आप एक नई पार्टी है, जिसे बने हुए अभी 9 साल हुए हैं। दिल्ली में आप पार्टी जनहित के काम बेहतर तरीके से कर रही है और अब  हम उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उत्तराखंड  नव निर्माण को सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा हमारी पार्टी की घोषणाएं सरकार बनते ही धरातल पर देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हिमारा उद्देश्य युवाओं को हर हाल में रोजगार देना है और आप पार्टी हर हाल में युवाओं का हित चाहती है। उन्होंने कहा कि विधायकों से हम 5 साल के काम काज का हिसाब मांग रहे हैं। जिसके लिए आप पार्टी ने हर विधानसभा में आज विधायक आवास और कार्यालय पर प्रदर्शन किया है।

300 यूनिट मुफ्त बिजली के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि हमने बिजली के लिए पंजीयन अभियान चलाया ,जिसके लिए 14 लाख से ज्यादा लोगां ने पंजीयन कराया।उन्होंने कहा, यहां भिलंगना और भागीरथी जैसी नदियां हैं ,जिनसे काफी बिजली उत्पन्न होती है। बिजली मुफ्त मिलना उत्तराखंड की  जनता का हक है। कर्नल कोठियाल ने कहा,सीएम धामी ट्रिपल फाइव की बात कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि चंपावत का विधायक ,काशीपुर में रहता है जो विधायक अपने विधानसभा में नहीं रहता वहां का विकास क्या करेगा। उन्होंने कहा,आम आदमी पार्टी का जो प्रत्याशी है वह मेरे साथ बैठा है, पढ़ा लिखा है और अपने क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश की सेवा करने का जज्बा रखता है। बीजेपी के साठ पर के नारे पर कोठियाल ने कहा कि, वो जनता तय करेगी। नेता दल बदल में लगे हैं लेकिन जनता समझदार है। इस अवसर पर कर्नल कोठियाल के साथ रानीपुर विधानसभा में विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय, उत्तराखंड सह प्रभारी प्रवीन देशमुख, सादाब आलम सुनील लोहिया, ज़ोन इंचार्ज
नूर आलम,सावेज गुलफाम खान,अहमद अली रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष पावन ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन धीमान, सनावद अंसारी, सुजीत गुप्ता , अनूप मेहता जिला युवा अध्यक्ष रणधीर सिंह सुनील सैनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!