युवा काग्रेस ने ‘पूछता है उत्तराखंड’ नाम से एक मुहिम शुरू की है। जिसके तहत कार्यकर्ताओँ ने गाधी पार्क देहरादून के बाहर धरना किया। इस दौरान कार्यकर्ताओँ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की युवा कांग्रेस देहरादून जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि इस मुहिम के तहत प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। युवा काग्रेस आम जन के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और प्रदेशभर में जन जागरण अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, रोडवेज कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह न देने, कोरोना से हुई मौतों का आकड़ा छिपाने, कोई ठोस स्वास्थ्य नीति न बना पाने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधानसभा स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।