नागरिकता संशोधन कानून से असुरक्षा का माहौल उत्पन्न नहीं होगा

Share Now

देहरादून। देहरादून के नैशविला रोड़ स्थित विधायक गणेश जोशी ने के आवास पर आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के किसी भी व्यक्ति के लिए असुरक्षा का माहौल उत्पन्न नहीं होगा। उन्हानें कहा कि यह सिर्फ बाहर से आने वाले प्रताड़ित हिन्दू, सिख, जैन, पारसी लोगों को सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इस कानून से भारत में निवास करने वाले नागरिक का कोई सम्बन्ध नहीं है।

गिरीश गैरोला
      विधायक जोशी कहा कि सीएए के समर्थन में निकाली जाने वाली रैली में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से 65 बसें, कई टाटा मैंजिक एवं कई मिनी बसें सहित हजारों कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से पहुॅचेगें। उन्होनें मण्डल अध्यक्षों से अनुरोध किया कि बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता की नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में उपस्थिति दर्ज करायें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सीताराम भट्ट, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, सुरेन्द्र राणा, विष्णु गुप्ता, देवेन्द्र राज्यमंत्री टीडी भूटिया सहित सभी पार्षद एवं वार्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!