इंद्रेश कुमार का आजादी पर सन्देश । मोदीमय हुआ देश। अंतरराष्ट्रीय रक्षाबंधन उत्सव आयोजन समिति केेेे संयोजक पंकज गोयल द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
अंकित तिवारी
72 वर्ष के बाद यह आजादी का पहला
दिन है, जिसमें रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा । यह इतनी खुशियां भरा है कि इसी वर्ष 8.40 करोड़ तलाक/ ट्रिपल तलाक के गुनाह से पीड़ित मुस्लिम महिलाएं आजाद हुई हैं, मुसलमान जो दागदार जिंदगी जी रहा था उसको भी आजादी और मुक्ति मिली है।

इस स्वतंत्रता दिवस पर भारत दो विधान- दो प्रधान – दो निशान आदि से मुक्त होकर एक विधान- एक प्रधान -एक निशान के साथ अपनी आजादी और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएगा।
इस स्वतंत्रता दिवस पर अस्थाई धारा 370, तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा लागू करवाई गई धारा 35A, जो कि अलगाववाद, आंतकवाद, हिंसा, भारत को तोड़ने, कश्मीर – कश्मीरियत की बर्बादी तथा हिंदुस्तान के लिए एक भयानक मुसीबत बने हुए थे, वह कैंसर सदा सदा के लिए खत्म हुए।

अब देश एक विधान- एक प्रधान -एक निशान के अंतर्गत चलेगा।
भारत की संसद के अक्साई चिन और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर को भारत को वापस दिलवाने के संकल्प का हम इस स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर स्वागत करते हैं ।
देश के गृहमंत्री का भारत के संसद में दिया हुआ बयान कि जब वह जम्मू-कश्मीर बोलते हैं तो उस जम्मू कश्मीर में अक्साई चिन और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर भी है, स्वागत योग्य है।

आओ इतनी ढेर सारी खुशियों के बीच हम इस स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर
यह संकल्प लें कि हम इस देश से छुआछूत, नस्लभेद, कट्टरता,गरीबी, अनपढ़ता आदि मिटायेंगे और एक शक्तिशाली -खुशहाल भारत के निर्माण के लिए भरकस प्रयास करेंगे ।
भारत के 130 करोड़ लोगों को और दुनिया के 740 करोड़ लोगों को इस दिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।
आओ मिठाई खाए, मिठाई खिलवाएँ, मिठाई बांटे, राखी बांधे,राखी बंधवाए, शरीर- मन -बुद्धि आदि के विकारों से शुद्ध करें।
सबको हैप्पी इंडिपेंडेंस डे और हैप्पी रक्षाबंधन।
