उत्तराखण्डी महाकुम्भ की ताजा तस्वीर विनोद नगर दिल्ली में
उमडा बिशाल जनसैलाब
गढरत्न आदरणीय डा.नरेन्द्रसिह नेगी जी के व गढकुमो के 50 सालो से अपने गीतो से उत्तराखण्ड की संस्कृति को सजोये हीरा सिंह राणा जी व अपने आवाज से प्रसिद्ध अनुराधा निराला जी व अनिल बिष्ट जी के गानो की बहार
कार्ययक्रम में उत्त्त्तराखंड
सहित देश के कई महान हस्तियो ने भाग लिया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली उत्तराखण्ड के प्रभारी श्री श्याम जाजू जी चहल जी पाण्डे जी नीमा भगत जी साहिबाबाद से हमारे युवा पार्षद Anil Rana जी बीर सिह पंवार जी आदि कई लोग सम्मलित थे बरिष्ठ साहित्यकार स्व. Kaniyalal Dandriyal साहित्य सम्मान
Beena benjwal जी को मिला तथा लोकभाषा पत्रकारिता सम्मान पत्र, साल, व 21000/ हजार नकद श्री Ganesh khukshal Gani जी मिला
दिल्ली एनसीआर मे पिछले सात सालो से उत्तराखण्ड कुमाँऊ गढवाली जोनसारी भाषा की ग्रीष्म कालीन कक्षाओ के आज भाषा की कक्षाओ 400 बच्चो को भी सर्टिफिकेट दिया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी उत्तराखण्डी भाई बहिनो मातृशक्ति युवा साथियों की भागीदारी भूमिका हेतु कोटी कोटी धन्यवाद
डा,विनोद बच्छैती जी सार्थक प्रयास उत्तराखण्ड की जनता के प्रति हमेशा बना रहता है।
जय बद्री बिशाल
जय उत्तराखणड