*वोटर पर्चि मे व्यापक पैमाने मे त्रूटि चूनाव मे वोटिंग प्रतिशत मे करेगी गिरावट*
अंकित तिवारी
समाजवादी पार्टी ने वोटर पर्चि मे बड़े पैमाने पर त्रूटि का आरोप लगाते हुए चूनाव के प्रतिशत मे गिरावट और घोर लापरवाही का आरोप लगाया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की प्रयागराज के शहर व देहात एरिया मे लोगों की यह शिकायत बड़े पैमाने पर मिली है की अधिक्तर लोगों को बी एल ओ द्वारा पर्चि या तो नहीं पहुचाई गई और जहाँ पहुँची भी तो उसमे बड़े पैमाने पर गम्भीर त्रुटि है।पूर्व सी एम ओ डॉ निसार अहमद के परिवार मे जहाँ उन्की पत्नी की फोटो युक्त दो परचियाँ आई हैं वही एक मे नसरीन बानो तो दूसरे मे गलत नाम आसिया अहमद दर्ज है।वहीं समी अहमद जो खुद डॉ हैं और निसार अहमद के बेटे हैं
उन्की तसवीर तो सही है लेकिन नाम मो०असलम लिखा है।बेटी की वोटर पर्चि मे सरवीन अहमद की जगहाँ वाफिया अहमद दर्ज है।यह तो मात्र उद्धारण भर है ऐसे ना जाने कितने लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है की उन्के नाम और फोटो मे या पिता के नाम मे गड़बड़ी है जो वोट प्रतिशत को कम करने मे अहम साबित होने के साथ लोगों को अपने मत अधिकार से वंचित कर सकता है।