पिथौरागढ़ में 47.48 प्रतिशत मतदान – देवदार बूथ पर नही पड़ा कोई भी वोट- सड़क बिजली।पानी को लेकर थे नाराज।

Share Now

November 25, 2019

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में 47.48 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह को बहुत धीमी गति से शुरू हुआ मतदान दोपहर को कुछ तेजी पर आया। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। 2017 में 67,007 मतदाताओं ने मतदान किया तो इस बार 50,191 मतदाताओं ने ही वोट देने में दिलचस्पी दिखाई

गिरीश गैरोला

मतदान के साथ ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत, कांग्रेस प्रत्याशी अंजु लुंठी और सपा प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट का सियासी भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मतगणना 28 नवंबर को होगी।

सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह ठंड के चलते बूथों पर काफी कम लोग पहुंचे थे। पहले एक घंटे में नौ बजे तक मात्र 4.59 फीसद मतदान हुआ। नौ बजे के बाद भी मतदान में तेजी नहीं आई। नगर के एक दो बूथों पर कुछ देर के लिए लाइन दिखी परंतु जल्दी ही सुनसानी छा गई।

यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का भी रहा। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी वोटरों का इंतजार करते नजर आए। भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत ने अपने परिजनों के साथ शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज स्थित बूथ पर और कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी ने तड़ीगांव बूथ पर मतदान किया। इसी तरह सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट ऊर्फ ललित मोहन ने विषाड़ के बूथ पर वोट डाला।

सायं पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे सहित प्रेक्षकों ने नगर सहित आसपास के मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। देर रात तक 109 मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय को पहुंच गईं थी। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच पीजी कालेज में बने स्ट्रांग रू म में जमा किया जा रहा है। क्षेत्र के देवदार बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा। इस बूथ पर 461 मतदाता थे। ग्र्रामीण गांव में सड़क, पानी और संचार की सुविधाओं को लेकर आक्रोशित थे। इनका कहना था कि लंबे समय से वह जनप्रतिनिधियों व अफसरों के चक्कर काटते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

error: Content is protected !!