माता दिवस पर नई पहल

Share Now

 

मदर डे के अवसर पर माताओं को किया गया सम्मानित ।

अंकित तिवारी

आज यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे। नि:शुल्क शिक्षा सेंटर माधोपुर, सिगरा तथा नि:शुल्क शिक्षा सेंटर नूरुद्दीन शहीद, फुलवरिया में पढ़ाए जा रहे। नि:शुल्क बच्चों की माताओं को बुलाकर मदर डे के शुभ अवसर पर उनको सम्मानित किया गया। माताओं को पुरस्कृत कर उनको प्रेरित किया गया। कि वह अपने बच्चों को सदा अच्छाइयों की राह पर चलने की प्रेरणा दें। और अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। जिससे बच्चों का भविष्य बन सके। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने बताया। कि संस्था लगातार तीन वर्षों से इन बच्चों को पढ़ाते आ रहा है। इन बच्चों को भोजन, कपड़े, कॉपी, किताब, तथा समय – समय पर उनका जन्मदिन मनाना जाता है। तथा संस्था बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश करता रहता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है। जो सप्ताह में एक दिन कंप्यूटर का क्लास चलाकर उनको कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है।

बाकी दिन उनको अन्य विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। इस सुखमय और रमणीय कार्यक्रम में बच्चों की माताओं सहित, विजया देवी, नेहा देवी, मंजू गोस्वामी, सरोज देवी, आलोक गुप्ता, शुभम कुमार, रिशु कुमार, अमित प्रकाश यादव, मोहित दुबे, नीतू गोंड, आकांक्षा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!