यमनोत्री राजमार्ग पर सुरंग निर्माण में सरिया आदि समान लेकर लौट रहा बड़ा ट्रॉला मोड़ पर अपनी गति पर नियंत्रण माही रख सका आउट सड़क पर ही पलट गया
ट्रॉला में एक ही व्यक्ति था जिसकी स्थिति सामान्य है।

बह्रम्खाल हरेती के पास एक ट्रॉला सडक पर पलटने की गया। जिसमें जान माल हानि की कोई सूचना नही है। पुलिस फोर्स मोके पर है। तथा छोटे वाहन की आवाजाही गतिमान है तथा बड़े वाहनों के लिए मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुआ जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है। जेसीबी मोके के लिये रवाना।
