यमनोत्री राजमार्ग पर पलटा ट्रॉला ।

Share Now

यमनोत्री राजमार्ग पर सुरंग निर्माण में सरिया आदि समान लेकर लौट रहा बड़ा ट्रॉला मोड़ पर अपनी गति पर नियंत्रण माही रख सका आउट सड़क पर ही पलट गया

ट्रॉला में एक ही व्यक्ति था जिसकी स्थिति सामान्य है।

बह्रम्खाल हरेती के पास एक ट्रॉला सडक पर पलटने की गया। जिसमें जान माल हानि की कोई सूचना नही है। पुलिस फोर्स मोके पर है। तथा छोटे वाहन की आवाजाही गतिमान है तथा बड़े वाहनों के लिए मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुआ जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है। जेसीबी मोके के लिये रवाना।

error: Content is protected !!