भीषण गर्मी में स्वयं को तपा कर लोगों को ठंडा. मीठा .जल वितरित कर मतदान अवश्य करें का संदेश समाज सेवी सरदार पतविंदर सिंह एवं ख्याति प्राप्त डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रयागराज की सिविल लाइन चौराहे पर भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा मीठा जल पिलाकर मतदान अवश्य करें. ठंडा जल खूब पिए और मतदान अवश्य करें जैसे नारे लगाते रहे और लोगों को जल पिलाते रहे ।
अंकित तिवारी
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह एवं रश्मि शुक्ला ने लोगों से राष्ट्र हित के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को सभी को त्योहारों के रूप में मनाने की अपील की हमें जाति. धर्म से हटकर मतदान करना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन से हटकर स्वयं विवेक से राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करना चाहिए
समाजसेवियों सरदार पतविंदर सिंह.व रश्मि शुक्ला ने राहगीरों .राहगीरों को भारत का भाग विधाता की संज्ञा देते हुए प्रत्येक राहगीर को अपने परिवार एवं अपने सगे संबंधियों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए राहगीरों से संकल्प लिया l सेवादार के रूप में हरमन सिंह दलजीत कौर .अब्दुल शाह. अरविंद मसीह. आदि