देश जरूरी नारे के लिए वोट भी जरुरी

Share Now

Nation First, Voting Must
सौ प्रतिशत मदतान के लिए प्रदेशभर में जनजागरण करेगी एबीवीपीः सुनील भारद्वाज
नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट का नारा लेकर प्रत्येक कैंपस में चलेगा अभियान
अंकित तिवारी जींद।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 मई को प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी। परिषद के कार्यकर्ता नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट का नारा लेकर प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में जाएंगे व वहां युवाओं को सौ प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ- साथ कार्यकर्ता अपने आस पास के क्षेत्र में भी लोंगों को मतदान का महत्व बताएंगे ।

अभियान के तहत रथ यात्रा, युवा सम्मेलन,घर घर संपर्क अभियान,नुक्कड नाटक, पंफलेट वितरण के माध्यम से यह अभियान चलाएगी। यह जानकारी वीरवार को अन्नक्षेत्र जींद में एक जिला स्तरीय बैठक में जिले भर के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज ने दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बडा पर्व होता है। इस पर्व को इस समय पूरे देश में
उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में प्रत्येक मतदाता भाग ले व अपने मत का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में करें। एबीवीपी द्वारा देशभर में इस समय मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। श्री भारद्वाज ने कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का महत्व है कोई भी मतदाता अपने मत के प्रयोग से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। आज भारत ज्ञान-विज्ञान से लेकर खेलकूद, कृषि, व्यापार हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है। वहीं सैन्य क्षेत्र में भी अपना पराक्रम पूरी दुनिया को दिखा रहा है। भारत की तरक्की व विकास का क्रम निरंतर चलता रहें इसके लिए हम सब अपने अमूल्य मत का प्रयोग करते हुए मजबूत व ईमानदार सरकार का चुनाव इस आम चुनाव में करें। आने वाला समय भारत का है जब हम पूरे विश्व को तरक्की का रास्ता दिखाएंगे। श्री भारद्वाज ने कहा कि इस आम चुनाव में लगभाग 8 करोड युवा मतदाता ऐसे है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगेे। भारत युवाओं का देश है व युवा ही इस देश की तकदीर लिखने वाले है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि जाति, धर्म, क्षेत्र,भाषा इन सब से उपर उठकर राष्ट्र को प्रथम रखकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आज बहुत सी देश विरोधी ताकते देश का तोडने की बात करती है, देश के मतदाता ऐसे लोगों को इन चुनाव में करारा जवाब अपनी वोट की ताकत से दे। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस चुनाव में नोटा का प्रयोग ना करते हुए जो उपलब्ध है उसमें से सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करें। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री श्री श्याम सिंह रजावत, प्रान्त सह मंत्री नवीन योगी, SFD प्रान्त सयोंजक नरेन्द्र नैन, जिला पालक मनोज अत्री जी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!