सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में एकबार फिर से कोरोना बम फटने से लोगों में फिर से डर पैदा होने लगा है,यहाँ सेना के 8 जवान सहित 12 कोरोना पोजेटिव मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है |
संजय कुंवर जोशीमठ,
अभी बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की लाम बगड और गोविंद धाम जाने वाले श्रद्धालुओ की कोरोना रिपोर्ट जाँच गोविंद घाट में लगातार जारी है इनकी रिपोर्ट भी कल तक आ जायेगी। वही चमोली जिले में अब कोविड संक्रमितों की संख्या 577 पहुंच गई है हालांकि इनमें से 380 लोग स्वस्थ भी हो चुके है जनपद में कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं अभी 442 संदिग्ध व्यक्तियेां के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 19304 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुकें हैं जिसमें से 16473 सैंपल नेगेटिव तथा 577 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1530 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है,
