दर्दनाक सड़क हादसा -13 की मौत-मेरु रैबार

Share Now

सड़क हादसे में 13 कई मौत

उत्तरकाशी हिमाचल बॉर्डर पर हुआ हादसा

कैलास रावत पुरोला

हिमाचल प्रदेश से हनोलके लिये आ रही तूफान एक्सप्रेस सड़क पर ही दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, मौके पर 13 लोगो की मौत हो गयी जबकि दो लोगो का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। मारने वाला में एक ही परिवार के 5 लोग बताए जा रहे है। ज्यादातर सवार हिमाचल प्रदेश के ही बताए जा रहे है

मृतकों में मनोज सपुत्र धर्मदास, मातवर सिंह सुपुत्र भजन दास, बसंती देवी पत्नी मातवर सिंह, मुनीष सुपुत्र मातवर सिंह, अतर सिंह सुपुत्र भजन दास, मुन्ना देवी पत्नी अतर सिंह, प्रेम सिंह सुपुत्र किश्न दास, पूनम पत्नी प्रेम सिंह और बिट्टु शामिल हैंइनमें मातवर सिंह उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटा मुनीष हादसे में जान गंवा बैठे।

और अतर सिंह उसकी पत्नी मुन्ना देवी की भी मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। प्रेम सिंह उसकी पत्नी पूनम भी हादसे में मारे गए।पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुट गया था।

त्यूणी की तरफ जाते समय  स्नैल और कुड्डू के बीच मुंगरा नामक स्थान पर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ट्रैक्स में सवार 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 6 पुरुष व चार महिलाएं हैं। तीन बच्चे भी हादसे में मारे गए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग छौहारा की रणसार वैली के तहत जांगला उप तहसील के नंडला गांव के बताए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!