जयहरीखाल। जयहरीखाल ब्लाक के बंदूण गांव में आयोजित शादियों में शामिल होना कई लोगों पर भारी पड़ गया। शादी में शामिल हुए करीब 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 30 लोगों के एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने संक्रमितों को होम आइसोलेट कर गांव को सील कर दिया है। गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ एंबुलेंस तैनात कर दी गई है।
बीडीओ रमेश नेगी ने बताया कि गांव में 21, 22 और 23 अप्रैल को तीन शादियां हुई थीं, जिनमें बाहर से बरात और शादियों में मेहमान भी आए थे। शादियां संपन्न होने के बाद गांव के लोगों को बुखार, खांसी की शिकायत होने लगी। इसके बाद तीन मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 42 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिए थे। गुरुवार को आई रिपोर्ट में गांव के 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सतपुली संदीप कुमार, ब्लाक चिकित्साधिकारी डॉ. पुंकेश पांडेय, सहायक विकास अधिकारी रविंद्र रावत अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी संक्रमितों की जांच की और सभी को कोरोना किट वितरित की। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य कर्मियों को एंबुलेंस के साथ तैनात कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय में पांच आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं।