जनपद पौड़ी गढ़वाल केआज सतपुली बाजार क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सतपुली द्वारा अचानक औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ओर तहसीलदार सतपुली मोके पर उपस्थित रहे।
भगवान सिंह
इस दौरान SDM सतपुली संदीप कुमार द्वारा एकाएक फल और सब्जी विक्रताओं की रेट लिस्ट चेक की गयी। जंहा पर उनके द्वारा सभी फल सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी गयी की प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट के आधार पर ही फल सब्जियों की विक्री की जाय । इस सम्बंध में SDM द्वारा मोके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भी निर्देशित किया की बाजार क्षेत्र में फल सब्जी विक्रेताओ पर नजर रखे और यदि कोई फल सब्जी विक्रेता प्रशासन द्वारा जारी तय रेट से अधिक रेट पर फल सब्जी बिक्री करता है तो ऐसे दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। वहीं उनके द्वारा कोरोना काल मे सतपुली पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी हैं।