जयहरीखाल के बंदूण गांव में 30 सतपुली में 12 पाजिटिव
रिपोर्ट भगवान सिंह
सतपुली। जयहरीखाल विकासखंड की पट्टी मल्ला बदलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंदूण में तीस लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीस लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने गांव पहुँचकर गांव को सील कर दिया। गांव में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात की गई है ।
उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि तीन मई को गांव में वयालीस लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से तीस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सतपुली क्षेत्र में भी बारह लोग गुरुवार को पाजिटिव पाए गए हैं। जिनमें द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल में पांच, सीएचसी सतपुली में पांच कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। बंदून गांव को सील कर दिया गया है और संक्रमित आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगो की सेम्पलिंग की जा रही है । वही गांव में मेडिकल किट बांट दी गयी है साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी ।