गदरपुर में धारदार हथियार से वृद्ध ने की पत्नी की हत्या
गदरपुर
ग़दर पुर में एक बुजुर्ग दम्पति के बीच आपसी विवाद के बाद पति द्वारा गुस्से में भारी वस्तु से पत्नी के सर फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है | उम्र के 60 पार हो चुके इस बुजुर्ग दंपत्ति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था पर इस बार विवाद इतना बढ़ा कि बुजुर्ग ने अपनी ही पत्नी का सर फोड़ दिया | पत्नी कि बुरी तरह पिटाई करने के बाद पत्नी को लहू लुहान छोडकर पति घर से फरार हो गया | घायल पत्नी को समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती | हत्या कि खबर के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया तत्काल वरिस्थ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और जाँच में जुटे गए
एसपी क्राइम ने कहा है कि
इस माईमले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं आरोपी वृद्ध जहूर अहमद को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
मिथिलेश कुमार एसपी क्राइम उधम सिंह नगर
पारिवारिक कलह के कारण पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इस कदर तूल पकड़ गया कि गुस्सा खाए पति ने पत्नी के सर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पति घर से फरार हो गया। करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी की धर दबोचा में कामयाबी हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 8 में रहने वाले 60 वर्षीय जहूर नामक व्यक्ति का अपनी 58 वर्षीय पत्नी रेहाना के साथ दोपहर करीब 2:00 बजे पारिवारिक कलह के चलते विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इस कदर तूल पकड़ा गया कि गुस्से में आपा खोए जहूर ने रेहाना के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तड़पता हुआ देखकर जहूर घर से भाग गया और भोला कॉलोनी में रहने वाली अपनी पुत्री के घर पहुंचा। जहां उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। ज़हूर ने अपनी नातिन को बताया कि उसने उसकी नानी को बहुत मारा है, उसकी नानी को बहुत चोटें आई हैं। नातिन को यह सब बता कर जहूर वहां से चला गया। उसके जाने के बाद नातिन ने अपनी मां को सूचना दी जिसने अपनी केला खेड़ा में रहने वाली दूसरी बहन को पिता द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी। आनन-फानन में केला खेड़ा में रहने वाली ज़हूर की पुत्री जब घर पहुंची तो अंदर कमरे में अपनी मां को मृत देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी चीख चिल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। दिनदहाड़े पति द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। आसपास के लोगों ने बताया कि जहूर और उसकी पत्नी रेहाना के बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था, जिसकी कई बार पंचायतें भी की गई लेकिन उनके बीच आए दिन तनातनी होती रहती थी। इस बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी को मामले की गहराई से जांच कर आरोपी जहूर को पकड़ने और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाने को कहा। और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं सी ओ वंदना वर्मा और एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं